रोहट के मांडावास गांव स्थित खातेदारी जमीन से रोहिड़ा के वृक्ष काटने की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम की ओर से मौका स्थल पर कार्य को अंजाम दिया गया जहां पर एक ट्रक में भारी मात्रा में रोहिड़ा के वृक्ष पाए गए जहां पुलिस ट्रक को जब्त करने के साथ ही मामले को लेकर खातेदारी जमीन के मालिक की भी भूमिका को लेकर जांच की जा रही है।