फरसाबहार: करमा महोत्सव में फरसाबाहर क्षेत्रवासी झूमे
करमा महोत्सव में झूमे फरसाबाहर क्षेत्रवासी आदिवासी समाज का प्रकृति उपासना पर्व करमा महोत्सव तपकरा, सीमाबारी, कोरंगामाल, धौरासंड और सिकिरमा सहित कई गांवों में धूमधाम से मनाया गया। मांदर की थाप पर महिला-पुरुष और युवक-युवतियां सोमवार की सुबह 5 बजे तक गीत-नृत्य में मग्न रहे।साथ ही करमा से जुड़े कई प्रकार के गीत संगीत में झूमर की प्रस्तुति ने भी लोगों का दिल जी