मैहर: नगर पालिका मैहर के सामने नाले में गिरा बैल, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया
नगर पालिका से बड़ा अखाड़ा के मध्य खुला नाला,आम आदमी के साथ बे जुवा जानवरो के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। इस खुले नाले में कभी इंसान तो कभी बेजुवा जानवर गिर कर घायल हो रहे है।उसी क्रम में गुरुवार को शाम 6 बजे एक बैल नगर पालिका कार्यालय के सामने नाले में गिरा था।जिसे समाजिक कार्यकर्ताओ के साथ नगर पालिका अमले ने निकाला सुरक्षित बाहर।