बरियारपुर: दीपावली पर सजी सड़क किनारे दुकानें, लगी वाहनों की लंबी कतार
सोमवार को 4:00 बजे दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर नौवागढी बाजार में रोड किनारे सजी दुकान वाहन की लंबी लगी कतार घंटा रही जाम की स्थिति। दीपावली मुख्य त्यौहार होने के कारण लोग बाजार किनारे ही दुकान लगाकर अपनी सामान बेच रहा है। इसी कारण वाहन को आने-जाने में परेशानी हो रही है। जिससे जाम की स्थिति बनी रही