रन्नौद: रन्नौद कस्बे में नवदुर्गा महोत्सव की तैयारियां शुरू, महंगाई और मूर्तियों की कम बिक्री से मूर्तिकार परेशान
शिवपुरी जिले के रन्नौद नगर में पिछोर से आए मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। मूर्तियां पंडालों की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हो चुकी हैं। पिछोर के संजीव प्रजापति मूर्तिकार पिछले 20वर्षों से रन्नौद में मूर्तियां बना रहे हैं। संजीव ने बुधबार शाम 5 बजे बताया की हमारे पास में पांच लोग काम करते हैं।