गोरमी: वार्ड 11 समता नगर मालनपुर में मुंहवाद के चलते फरियादी से गाली-गलौज व मारपीट, मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Sep 17, 2025 मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी सलीम खान निवासी वार्ड 11 समता नगर मालनपुर ने पुलिस को बताया। की मुंह बाद के चलते हारुन खान, सद्दाम खान एवं शाहरुख खान तथा सोनू खान निवासी वार्ड 11 समता नगर ने 16 सितंबर को लगभग 8:00 बजे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें सलीम खान को चोटें आई।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बुधवार को लगभग 9:00 बजे मामला दर्ज कर दिया है।