मेवाड़ के अमर योद्धा महाराणा संग्राम सिंह ‘राणा सांगा’ के बलिदान दिवस पर बभंडीह देवी स्थान में श्रद्धा व शौर्य के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। द राजपूत ऑफ बिहार के संस्थापक अध्यक्ष ठाकुर मन्तोष सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राणा सांगा के त्याग, पराक्रम और राष्ट्रनिष्ठा को याद किया गया।