मधुबनी: एससी/एसटी मारपीट मामले में दो अभियुक्तों को 3 वर्ष की कैद, जिला कोर्ट के एडीजे ने सुनाई सजा
आज आज बुधवार को करीब 4:30 बजे एससी एसटी मामले के विशेष लोक अभियोजक सपन सिंह ने बताया की जिला कोर्ट के अज सैयद मोहम्मद फजलुल बारी की अदालत ने एससी/ एसटी को प्रताड़ित करने करणी एवं मारपीट मामले में 3 वर्ष कैद एवं 11500 आर्थिक दंड की सजा सुनाई है।साथ ही उन्होंने बताया कि यह घटना लदनिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव में 4 जुलाई 2017 की है। जिसमें बेचू पासवान।