खरगौन: आदि सेवा पर्व में बमनाला में आदि कर्मयोगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
खरगोन में आदि सेवा पर्व के अंतर्गत ग्राम बमनाला की सांदीपनि स्कूल में आदि कर्मयोगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शासन द्वारा यह पहल उन ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है, जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार उपचार के अभाव में परेशान रहते थे। शिविर में संभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की और आवश्यक उपचार किया।