मांझी: मांझी चट्टी स्थित ओवरब्रिज में फंसा ओवरलोड ट्रक, आधा घंटे तक बाधित रहा आवागमन
Manjhi, Saran | Oct 16, 2025 मांझी चट्टी स्थित ओवर ब्रिज में गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे एक ओवरलोड ट्रक फस जाने से लगभग आधे घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। अचानक ट्रक के फस जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।