आगरा: ताजमहल के पास जिन्नों का बसेरा, रात होते ही जिन्नाती मस्जिद का माहौल बदल जाता है
ताजमहल, दुनिया भर में प्रेम की मिसाल मानी जाती है, लेकिन इसके ठीक पास एक ऐसी जगह भी है जो रहस्य और रूहानियत से भरी हुई है। यह जगह है — जिन्नाती मस्जिद, जो ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस मस्जिद में जिन्नों का साया है और यहां दिखने वाली बिल्लियां जिन्नों का रूप मानी जाती है