चनपटिया: चनपटिया विधानसभा में सांसद और विधायक ने सड़क व चबूतरे का किया शिलान्यास व उद्घाटन
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार को दोपहर करीब एक बजे विकास कार्यों की शुरुआत हुई। विधायक उमाकांत सिंह के साथ बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने रामपुरवा महनवा मेन रोड छोटका मठ से सुदामा तिवारी के घर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही रामपुरवा महनवा पंचायत के महनवा गांव स्थित पुराना मठ के पास चबूतरा तथा बड़का मठ के पास बने चबूतरे का उद्घाटन।