शामली: शामली में औद्योगिक पुलिस चौकी से चोरी हुई सीज बाइक, मालखाना हैडमोहर्रिर ने दर्ज कराया मुकदमा
Shamli, Shamli | Sep 21, 2025 रविवार की दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर को शामली में उपनिरीक्षक राजकुमार ने एक हरियाणा नंबर की स्पलेंडर बाइक को सीज कर औद्योगिक पुलिस चौकी पर खड़ा कराया था, लेकिन वह बाइक अज्ञात चोर द्वारा मौके से चोरी कर ली गई। मामले में मालखाना हैडमोहर्रिर हैडकांस्टेबिल अमित कुमार ने शामली कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने तलाश तेज कर दी।