मुंगेर: सफियासराय थाना पुलिस ने अवैध विदेशी शराब बरामद की, चालक फरार
Munger, Munger | Dec 1, 2025 सफिया सराय थाना क्षेत्र के डीहटोला फरदा के पास एनएच-80 किनारे पुलिस ने एक हरे रंग के हाफ-डाला टेंपो से कुल 171 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। गश्ती के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े टेंपो को देखकर पुलिस जब वाहन के पास पहुँची, तभी चालक मौके से भागने में सफल हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन पाए गए। पुलिस ने टेंपो क