बोकारो में बीते 11 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में पुत्र यश का मौत के बाद पिता मनोज कुमार बाइक सवारों को हेलमेट व गुलाब देकर हर वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ पुत्र यश को याद करते है।आज शनिवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे बोकारो के गरगा पुल के पास यस फॉर यू संस्था के बैनर तले तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई है।