खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई चौराहे के निकट की है, जहां शुक्रवार की दोपहर में शराब के नशे में साइकिल सवार धर्मपाल पुत्र सुखराम निवासी गंजकरी मवई चौराहे की तरफ जाते समय साइकिल सहित नहर की पटरी पर गिर गया, युवक साइकिल में गिरकर फसकर निकल नहीं पाया, इसी दौरान गस्त पर निकले कांस्टेबल विशाल यादव की नजर उस पर पड़ी, युवक को बाहर निकाल परिजनों को सौंप दिया है ।