चान्हो: ऐतिहासिक मुड़मा जतरा को लेकर समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक
Chanho, Ranchi | Sep 26, 2025 शुक्रवार दोपहर तीन बजे ऐतिहासिक मुड़मा जतरा के सफल आयोजन को लेकर मुड़मा पड़हा भवन मे बैठक आयोजित हुई। इस वर्ष यह जतरा 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित होगा बैठक की अध्यक्षता जगराम उरांव, ने की बैठक में जतरा स्थल पर बिजली की व्यवस्था स्वयंसेवकों की तैनाती पर्याप्त पुलिस बल शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी तथा जतरा स्थल तक आने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती...