दमोह: मलैया मील फाटक के पास पार्सल ट्रेन के पहिए रेलवे ट्रैक से उतरे, बड़ी दुर्घटना टली, आवाजाही बंद
दमोह आज रविवार दोपहर 3 से 4 बजे रेलवे स्टेशन मलैया मील फाटक के पास बीना दमोह रेलखंड पर पार्शल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप के हालत निर्मित हो गए। ट्रेन से यह डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रेन के विद्युत पोल से टकरा गए। जिससे विद्युत, सिग्नल सहित अन्य व्यवसायियों भी बाधित हो गई। जिससे अप एंड डाउन दोनों ओर से आवाजाही बंद हो गई।