मनासा: 24 वर्षों से देश सेवा कर लौटे भारतीय सेना के 2 जवानों का देवरी खवासा में हुआ भव्य स्वागत
देश की सीमाओं पर 24 वर्षों तक निष्ठा साहस और समर्पण के साथ सेवा देने वाले दो भारतीय सेना के जवान मुकेश सोलंकी व वकतराम सालवी रविवार को सेवा निवृत्त होकर अपने गृह नगर ग्राम खजूरी लौटे , रविवार दोपहर ग्राम देवरी खवासा में बस स्टेंड पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े और पुष्प वो वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया और साल श्री फल भेंट कर सम्मान किया ।