महोबा: वीरभूमि डिग्री कॉलेज में हीट वेव और आपदा प्रबंधन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Mahoba, Mahoba | May 21, 2025 एडीएम राम प्रकाश की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने छात्रों को गर्मी से बचाव हेतु अधिक पानी, ओआरएस घोल पीने की सलाह दी। आपदा विशेषज्ञ प्रीति सिंह ने हीट वेव से बचाव के लिए सतू, मठ्ठा, आम का पन्ना व कच्चा प्याज खाने को कहा। साथ ही आपदाओं से बचाव के उपाय व 'सचेत ऐप' की जानकारी दी।