कैंपियरगंज: पीपीगंज इलाके से घर से भाग गईं तीन किशोरियां, 10 घंटे बाद सहजनवां इलाके में पैदल टहलती मिलीं
पीपीगंज इलाके से सोमवार सुबह 11:30 बजे तीन किशोरियां घर से निकल गईं। जो देर शाम तक नहीं लौटी, परेशान परिजनों ने पीपीगंज थाना जाकर किशोरियों के लापता होने की सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने करीब 10 घंटे में तीन किशोरियों को सहजनवां इलाके से ढूंढ निकाला। किशोरियों ने बताया कि वे नौकायन घुमने और चाउमीन खाने घर से निकली थीं।