रावतभाटा: परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में मधुमक्खियों ने बनाया भय का माहौल, घरों में बनाने लगीं छते
गुरुवार शाम 8 बजे के लमसम पार्षद मनीष गिरी ने बताया कि भारी पानी संयंत्र में आए दिन हो रहे हैं मधुमक्खियां के हमले से कॉलोनीवासी हो रहे घायल। परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में भी मधुमक्खियां द्वारा घरों में बनाए जा रहे छतें। इसी को लेकर रावतभाटा उपखंड अधिकारी व नगरपालिका प्रशासक महेश गगरिया को मधुमक्खियां के छतें हटवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन।