सैंज: सैंज के कनौन में दिखी देव परंपरा की अनूठी मिसाल
रस्सी से खींचकर चोटी पर पहुंचाए देवी-देवता के रथ
Sainj, Kullu | Apr 13, 2024 सैज घाटी के कनौन में बैसाखी के मेले में देव परंपरा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। क्षेत्र की रक्षा व प्राकृतिक आपदओं को टालने के लिए शनिवार को सृष्टि के रचियता ब्रह्मा व भगवती ने देवता बनशीरा के साथ देव मंथन किया। घाटी के अराध्य देव ऋषि ब्रह्मा व देवी भगवती के रथों को हजारों श्रद्धालुओं ने रस्सी से खींच कर ऊची चोटी पर स्थित बनशीरा देवता के मंदिर पर पहुंचाया।