खंडवा: शुभ एकादशी पर भव्य ध्वज निशान यात्रा संपन्न, श्रद्धालुओं ने खाटू नरेश मंदिर में श्याम बाबा का निशान अर्पित किया
शुभ एकादशी पर ग्राम अमलपुरा से खाटू नरेश मंदिर तक भव्य ध्वज निशान यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु हाथों में बाबा श्याम का निशान लेकर नरेश मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने बड़ी श्रद्धा से श्याम बाबा को निशान अर्पित किया। पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना। यह जानकारी बुधवार शाम 5 बजे के लगभग मिली है।