झंझारपुर: जोधपुर के कथावाचक की रामकथा से भक्तिमय हुआ झंझारपुर, पहली बार पधारे मुरलीधर महाराज
राजस्थान के प्रसिद्ध कथा वाचक मुरलीधर महाराज की राम कथा से झंझारपुर शहर भक्तिमय हो रहा है। देवोत्थान के दिन शुरू हुई नौ दिवसीय राम कथा 9 नवंबर तक चलेगी। यह कथा लंगड़ा चौक के समीप पेट्रोल पंप के पीछे हो रहा है।