हिण्डौन: करसौली मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार 2 लोग घायल, गंभीर हालत में 1 को जयपुर किया रैफर
हिंडौन सिटी के करसौली मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो जनें घायल हो गए।घायल युवक नरसिंह पुरा निवासी परमवीर और गोलू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों परमवीर के पैर में गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया है।घायल परमवीर ने बताया कि वह शुक्रवार देर शाम को किसी काम से करसौली आया था।