बेलहर: बघोनिया सिंचाई नहर पर बाइक दुर्घटना के बाद शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब जब्त, घायल किसान भागलपुर रेफर
अथना क्षेत्र के बघोनिया गांव के सिंचाई नहर पर बीती रात महुआ शराब का खैप लेकर अन्यत्र जा थे बाइक सवार शराब तस्कर द्वारा एक किसान को ठोकर मार कर जख्मी कर देने और खुद गिर जाने के मामले में गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर को पुलिस ने शनिवार को 2 बजे दिन में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया। विदित हो की बीती रात बाइक की ठोकर से बघोनिया गांव का किसान 49 वर्षीय आदि