सबलगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा के मजरा सिंगारदे में बना सामुदायिक सुलभ शौचालय आज ग्रामीणों के लिए केवल शोपीस बनकर रह गया है।शौचालय में ताला लगा है, अंदर व्यवस्थाएं अधूरी हैं—न पानी है, न उपयोग की सुविधा।स्वच्छता के नाम पर बने इस शासकीय निर्माण का कोई लाभ ग्रामीणों को नही मिला