खगड़िया: देवठा के पास टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन लोग घायल
एनएच 31 देवठा के निकट एक टेम्पो में स्कॉर्पियो ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे टेम्पो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में सतीशनगर के रहने वाले टेम्पो ड्राइवर रोहित कुमार, समेत पुतुल देवी, चंचल देवी, गुडुस मंडल, दिलखुश मंडल व दो अन्य बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।