हुज़ूर: रीवा: SGMH ब्लड बैंक में लापरवाही, A+ मरीज को बताया O+ ब्लड ग्रुप, प्रबंधन ने दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में हुई घोर लापरवाही का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले मरीज की ब्लड बैंक में जांच के दौरान ओ पॉजिटिव बताया गया। जिसे जानकर परिजन भी हैरान और परेशान रह गए। गनीमत रही कि परिजनों की सजगता के चलते मरीज को दूसरे ग्रुप का ब्लड नहीं चढ़ा जिससे उसकी जान बच गई।