जबलपुर: कृपाल चौक निवासी व्यक्ति के शव का रानीताल मुक्तिधाम में गरीब नवाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार
जबलपुर की कृपाल चौक में रहने वाले व्यक्ति की लाश 4 दिन से घर में पड़ी पड़ी दुर्गंध मार रही थी, जिसकी सूचना पड़ोसियों के द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को जानकारी दी गई, जिसके बाद गरीब नवाज कमेटी ने रानीताल मुक्तिधाम में मृतक का अंतिम संस्कार करवाया है।