भोगनीपुर: भोगनीपुर के निकट हवा भरते समय ट्रक का टायर फटने से खलासी घायल, किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर
जनपद महाराजगंज के थाना समथर के धरमौली के राकेश ने बताया कि खलासी जनपद गोरखपुर के रायगढ़ के बबलू के साथ ट्रक लेकर गिट्टी लेने झांसी जा रहा था। बुधवार शाम करीब 7 बजे रास्ते में भोगनीपुर के निकट ट्रक के पहियों में हवा भरवाने लगा। तभी अचानक ट्रक का टायर फट गया। जिसकी चपेट में आकर बबलू घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।