गन्नौर: विधानसभा विधायक निर्मल चौधरी ने अपनी विधानसभा में अलग-अलग गांव का दौरा किया व भाजपा के पक्ष में वोट की अपील
गन्नौर में आज विधानसभा विधायक निर्मल चौधरी ने अपनी विधानसभा के गांव बाय ,पान्ची गुजरान , गढ़ीं कलां,भाखरपुर,चिरस्मी, दातौली,बेगा में सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी श्री मोहन लाल बडौली जी के पक्ष में समस्त ग्रामवासियों से वोट की अपील की। व मोदी जी के 400 पार को सफल बनाने के लिए हर घर जाकर वोट की अपील की। ओर मोदी जी की राम राम पहुंचाने का काम किया ।