बड़ा मलेहरा: चौपरिया धाम में कार्तिक पंचमी पर ऐतिहासिक मेला लगा, कतकारियों ने किया मोनिया नृत्य
चौपरिया धाम में कार्तिक पंचमी पर लगा ऐतिहासिक मेला, कतकारियों ने किया मोनिया नृत्य बड़ा मलहरा से 12 किलोमीटर दूर स्थित चौपरिया धाम में कार्तिक पंचमी के पावन अवसर पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन हुआ। चोपारिया अग्निहोत्री कृषि फार्म हाउस के पास लगे इस मेले में आसपास के 15 से 20 गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। परंपरा के अनुसार कतकारी समाज की महिलाएं कदम के पेड़ की पूजा-