शर्मा के समीप से शनिवार 2 बजे भारी मात्रा में शराब लदा एक डाक पार्सल वाहन पकड़ा गया। जिस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसको लेकर बिहार सरकार लगातार कानून और कार्रवाई को सख्त करने में जुटी है। वहीं शराब तस्कर भी नये तरीके अपनाता है।180 पेटी शराब पटना ले जा रहा था।तभी पकड़ा गया।