बलिया: नगरीय और ग्रामीण इलाकों में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे मौजूद
Ballia, Ballia | Oct 27, 2025 बलिया के नगरीय और ग्रामीण इलाकों में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम होते ही व्रतधारी महिला-पुरुष अपने घरों से दऊरा और सूप में पूजन सामग्री सजाकर मंगल गीत गाते हुए घाटों की ओर रवाना होने लगे थे। शाम होते-होते सभी घाट व्रतियों और श्रद्धालुओं से भर गए।