गलोड़: हमीरपुर कृषि विभाग के पास पहुंचा 18 क्विंटल मटर का बीज, जिले के हजारों किसानों को मिली राहत
कृषि विभाग हमीरपुर के पास मटर का 18 क्विंटल बीज पहुंच गया है। डिमांड के मुताबिक अब इसे ब्लॉक स्तर पर भेजा जा रहा है। लंबे समय से मटर के बीच का इंतजार कर रहे हजारों किसानों को राहत मिली है। इस बी पर ₹40 की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। बेहतर क्वालिटी का बीज किसानों के लिए कृषि विभाग ने उपलब्ध करवाया है।