डोभी: मटनमोड़ से अमारुत बाजार जाने वाली सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से बाधित हुआ आवागमन
Dobhi, Gaya | Oct 31, 2025 डोभी चतरा सड़क मार्ग के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटनमोड बाजार से अमारुत जाने वाली सड़क मार्ग पर राहगीरों का चलना काफी मुश्किल हो गया है। इसको लेकर ग्रामीण बताते हैं कि सड़क से पहले नाल बनाना अनिवार्य था, जिसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई है। परंतु नाला निर्माण नहीं होने से सड़क पर वर्षा का पानी जमा हो जाता है, जिससे हम लोगों को सड़क पर चलना