बालाघाट: नगर सहित जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास से हुई महालक्ष्मी पूजा, कल होगा विसर्जन
नगर मुख्यालय सहित पूरे जिले में 14 सितंबर को देर शाम करीब 9 बजे श्रद्धा और उत्साह के साथ महालक्ष्मी व्रत मनाया गया। घर-घर में माता लक्ष्मी की प्रतिमा की विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। दीप जलाकर नैवेद्य अर्पित किया गया और सुख-समृद्धि व शांति की कामना की गई। पूजा के दौरान माता लक्ष्मी की पौराणिक कथा का पाठ और श्रवण किया गया।