खरसिया: छाल में बैटरी चोरों का आतंक, कोरबा से आकर वाहनों को बना रहे निशाना, पुलिस नाकाम
छाल थाना क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कोरबा से आए बदमाश रात में वारदात कर भोर में लौट जाते हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस अब तक किसी गिरोह को पकड़ नहीं सकी, जिससे क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।