लहरपुर: लहरपुर के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में लकड़कट्टों ने आम के आठ पेड़ों पर चलाया आरा, एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद
वन विभाग की टीम ने छापा मारकर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की, छापे की सूचना पाकर लकड़ कट्टे लकड़ी से भरी ट्राली को लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे परंतु बारिश होने के कारण ट्राली कीचड़ में फंस गई और लकड़ कट्टे ट्राली को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने फंसी ट्रैक्टर ट्राली को निकालकर वन कार्यालय में कार्यवाही हेतु लाया गया।