पाली: भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम पाली से अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की
Pali, Lalitpur | Nov 18, 2025 ग्राम जमुनाधाना कलां निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम पाली निशांत तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बरसात के दौरान जल भराव के कारण किसानों की कई जगहों पर खरीफ की फसले नष्ट हो गई थी। परंतु उन्हें अभी तक क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा नहीं मिल सका है। उन्होंने उक्त मामले में एसडीएम से मामले की जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।