रामगढ़: बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने जोगिया पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर थाने को सौंपे
Ramgarh, Dumka | Sep 15, 2025 रामगढ़/बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा क्षेत्र भ्रमण के दोरान सोमवार 3,00 पीएम को जोगिया पैट्रोल पंप के समीप अबैघ बालु से लोड दो ट्रेक्टर को थाना के सुपुर्द किए। सोमवार को थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया अबैघ बालु से लोड दो ट्रेक्टर को सीओ कमलेंद्र सिन्हा द्वारा थाना को जिम्मा नामा दिया गया है।सीओ के इस कार्यवाही से बालु माफिया पर हड़कंप मचा हुआ है।