जलेसर: जलेसर पुलिस ने MGM कॉलेज के ग्राउंड में गोंवंश के अवशेष काटकर डालने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Jalesar, Etah | Sep 18, 2025 18 अगस्त को थाना जलेसर के कस्बा स्थित MGM ग्राउंड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गोवंश के अवशेष काटकर डालने के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा गोवंध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था।प्रकाश में आए जुवेर पुत्र साहिद उर्फ लादेन नि.मौहल्ला बड़ा बाजार को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के विरूद्ध थाना से आवश्यक कार्यवाही गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया