अखिल भारतीय माझी-माझावर समाज ने सरयू में 251 दीपों का किया दान
Sadar, Faizabad | Oct 21, 2025
अयोध्या। आदिकालीन अखिल भारतीय माझी-माझावर समाज की ओर से त्रिवार्षिक दो दिवसीय उज्जैनी पूजा समारोह का आयोजन अयोध्या के राजघाट पर बड़े श्रद्धा भाव से किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चौधरी जगलाल माझी ने किया। इस दौरान सालिकराम भगवान की कथा एवं सरयू माता की आराधना के साथ 251 दीपों का दीपदान किया गया।