अमड़ापाड़ा: अमड़ापाड़ा आलूबेड़ा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, मरांडी एफसी आलूबेड़ा टीम ने फाइनल जीता
Amrapara, Pakur | Oct 14, 2025 अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा गांव के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल मैच का समापन किया गया। वही नवयुवक क्लब आलूबेड़ा के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। वही फाइनल मैच मरांडी एफसी आलूबेड़ा ने दो शून्य से स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।