आगरा साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट ASTCOIN.BIZ बनाकर सेमिनारों के माध्यम से लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रैफरल सिस्टम से निवेश कराते थे और बाद में वेबसाइट बंद कर रकम गबन कर ली गई।