बंजरिया: सिलिंडर लदे पीकअप में छुपाकर ले जा रहे 54 कार्टून विदेशी शराब के साथ 2 और 20 लीटर चुलाई शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
ऑक्सीजन सिलिंडर लदे पीकअप में छुपा कर ले जा रहे 54 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर व 20 लीटर चुलाई शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। गिरफ्तार तस्करो में यूपी के नेमबुआ नौरंगिया का मजीद अंसारी व रामकोला का रिजवान अंसारी है। जबकि महिला तस्कर सिंघिया गुमटी का सदिना खातुन है। चार अन्य तस्कर की पहचान।