बूंदी: पेंच टाइगर रिजर्व में झाड़ियों के बीच नजर आई बाघिन, जल्द होगा रेसक्यू, हवाई मार्ग से पहुंचेगी बूंदी
Bundi, Bundi | Nov 30, 2025 एमपी-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पेंच अभयारण्य में बाघिन की तलाश में रिजर्व टीम को आखिरकार सफलता हाथ लगी है। ट्रैकिंग टीम ने शनिवार को उसे झाड़ियों के बीच देखा।अगर सबकुछ सही रहा तो रविवार या आने वाले दिनों में ट्रैंकुलाइजेशन के बाद यह बाघिन मध्य प्रदेश से करीब 800 किलोमीटर दूर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट हो सकती है, जिसमें महज 7 घंटे लगेंगे।