गिरिडीह: आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले झंडा मैदान से आक्रोश रैली, एनकाउंटर जांच व अधिकारों की मांग उठी
आदिवासी छात्र संघ गिरिडीह के बैनर तले बुधवार को 1 बजे झंडा मैदान से आदिवासी आक्रोश रैली निकाली गई। समस्त आदिवासी समाज एकजुट होकर अपनी मांगों को रैली के माध्यम से रखा। इस आंदोलन का मुख्य फोकस सूर्या नारायण हांसदा के कथित एनकाउंटर पर सीबीआई जांच, अनाथ बच्चों की शिक्षा, परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की।